


हमारा लक्ष्य
जोधपुर ब्रेथ बैंक ने 50 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा क्षमता वाले जर्मन तकनीक के विशाल
ऑक्सीजन प्लांट का ऑर्डर किया है जो आगामी 22 मई तक जोधपुर में स्थापित हो जायेगा।
इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 170 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन है।यह ऑक्सीजन प्लांट
800 लीटर प्रति मिनिट की दर से ऑक्सीजन का निर्माण करेगा।
इस प्लांट के बाद जोधपुर वासियों को काफी राहत मिलेगी तथा इससे सरकारी अस्पताल मे जोधपुर ब्रेथ बैंक की तरफ से 200 ऑक्सीजन बेड स्थापित किये जाएंगे ।
यह क्यों जरूरी है?
- अस्पतालों से लोड कम करने के लिए।
- घर पर रहने के लिए प्रेरणा बढ़ाएं।



अभी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन प्राप्त करने के लिए हमारे जोधपुर ब्रेथ बैंक के ऑफिस (Utkarsh complex,Near ashapurna complex, Shastri nagar, जोधपुर) से संपर्क करें। अभी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा बंद कर दी गई है।




1. मशीन के लिए आवेदन भरें


2. जोधपुर ब्रेथ बैंक से जवाब की प्रतीक्षा करें




Oxygen concentrators machine


Account Name : Uniwiser Micro Development Foundation
Account No: 3245128102
IFSC Code: KKBK0000278
Branch : Kotak Mahindra Bank Chopasani Road, Jodhpur


आप आसानी से ऑनलाइन राशि दान कर सकते हैं।
नोट :- जे बी बी को दिया गया डोनेशन या दान आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत टैक्स कटौती का लाभ पाने का विकल्प है।


हमारे प्रेरणास्त्रोत
विभिन्न संगठन और लोग हैं जो लोगों और समाज की भलाई के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं। हम उनमें से कुछ का उल्लेख करना चाहेंगे जिन्होंने हमें प्रमुखता से प्रेरित किया








प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न
- पूछे जाने वाले प्रश्न
- वापसी नीति
यह भारत का पहला श्वास बैंक है, जिससे प्रेरणा प्राप्त करके कई शहरों/कस्बों/गॉंवों में ब्रेथ बैंक/ऑक्सीजन बैंक स्थापित हो रहे हैं।
1. श्री निर्मल गहलोत
2. श्री विष्णु गोयल
3. श्रीपाल जी लोढा
4. श्री तरूण गहलोत
5. श्री हरीश अग्रवाल
6. श्री अशोक पंवार
7. श्री सुरेश गांधी
8. श्री बलवीर जैन
1. जोधपुर में 500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों का एक बैंक स्थापित किया गया है।ये कंसन्ट्रेटर जरूरतमंद मरीजों को न्यूनतम किराये पर उपलब्ध कराये जाते हैं।
2. महात्मा गांधी हॉस्पिटल जोधपुर में 50 क्यूबिक मीटर/प्रति घंटा की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रहे हैं।
3. ज़िला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना।
4. जोधपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल सुनिश्चित करवाना।
आने वाले समय में जोधपुर ब्रेथ बैंक, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में और भी कई नवाचार करता रहेगा।
जोधपुर शहर में आवश्यकता कम होने की स्थिति में आने वाले दिनों में जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों व जोधपुर के बाहर अन्य जिलों में भी हम अपनी सेवाएँ दे सकेंगे।
वर्तमान परिस्थितियों में जोधपुर शहर में कोरोना की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण यहां के रोगियों के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
1. मरीज या उनके परिजन को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन प्राप्त करने के लिए www.jodhpurbreathbank.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करते समय रोगी का आधार कार्ड,डॉक्टर की पर्ची जिस पर मरीज का ऑक्सीजन लेवल लिखा हो तथा मरीज का फोटो भी अपलोड करना होगा अत: ये सब पहले से तैयार रखें।
2. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा और फिर हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी या आप भी जोधपुर ब्रेथ बैंक के कॉल सेंटर नंबर 7849906636 पर कॉल करके स्टेट्स प्राप्त कर सकते हैं।
3 जब आपको जोधपुर ब्रेथ बैंक के कार्यकर्ता का कॉल आ जाये या आपके द्वारा हमारे कार्यालय को फोन करके मशीन अलॉट होना सुनिश्चित हो जाये, तब रोगी का परिजन (जिसकी डिटेल ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म में कंसन्ट्रेटर मशीन प्राप्त करने वाले के रूप में दी गई है) अपना आधार कार्ड व सिक्योरिटी चैक लेकर जोधपुर ब्रेथ बैंक के कार्यालय पर आयेगा । जहॉं पर उसे मशीन अच्छे से चैक करवा कर उपलब्ध करवा दी जायेगी ।
कंसन्ट्रेटर मशीन के लिए प्रतिदिन सहयोग तय राशि इस प्रकार से है -
🔴 5 लीटर/मिनिट कंसन्ट्रेटर मशीन हेतु
1 से 7 दिन तक - 100 रू प्रतिदिन
8वें से 15 वें दिन तक - 200 रू प्रतिदिन
16वें दिन व उससे आगे के दिनों के लिए -500 रू प्रतिदिन
🔴 10 लीटर/मिनिट कंसन्ट्रेटर मशीन हेतु
1 से 7 दिन तक - 200 रू प्रतिदिन
8वें से 15 वें दिन तक - 400 रू प्रतिदिन
16वें दिन व उससे आगे के दिनों के लिए - 800 रू प्रतिदिन
⭐ विशेष : यदि निम्न आर्थिक स्थिति के कारण कोई मरीज या उसके परिजन सिक्योरिटी राशि का चेक या प्रतिदिन ली जाने वाली मेंटेनेंस सहयोग राशि जमा नहीं करा पावे तो जोधपुर ब्रेथ बैंक के सदस्य की अनुशंसा (मेल/ फोन पर) उसे छूट दी जा सकती है।
ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति की सिक्योरिटी राशि के चेक व प्रतिदिन ली जाने वाली सहायता राशि देने के लिए उसके कोई परिचित या भामाशाह सहयोग करें तो सर्वोत्तम रहेगा।
जोधपुर श्वास बैंक
(Jodhpur Breath Bank) C/o उत्कर्ष कॉम्प्लेक्स, आशापूर्णा बाइस्कोप के पास सेक्टर-ई,शास्त्रीनगर , जोधपुर (राजस्थान)
मोबाइल : 7849906636
संग्रहित ऑक्सीजन सिलेंडर से मास्क व पाइप द्वारा रोगी को सांस लेने मे मदद करती है।
✅ 1. मशीन को दीवार और फर्नीचर से 1-2 फुट की दूरी पर रखें , जिससे वायु का संचार हो सके ।
✅ 2. Humidification Bottle में DISTILLED WATER ( आसुत जल) डालें । सामान्य नल का पानी न डालें। फिर ऑक्सीजन ट्यूब को humidification बोतल से जोड़ें।
✅ 3. मशीन के प्लग को पावर प्लग में डाल कर शुरू करें ।
✅ 4. मशीन का स्विच ऑन करें ।
✅ 5. ऑक्सीजन बटन दबाएं, उसके बाद मशीन शुरू हो जाएगी ।
✅ 6. जरूरत अनुसार ऑक्सीजन मीटर को सेट कर लें।(ऑक्सीजन का संचार बढ़ाने के लिए घड़ी की दिशा में (anti-clockwise) घुमाएं व घटाने के लिए घड़ी की दिशा के विपरीत (clockwise) घुमाएं)
✅ 7. रोगी की नाक से जुड़ी ऑक्सीजन ट्यूब को humidification बोतल से जोड़ें ।
✅ 8. अब मारीज़ के ऑक्सीजन ट्यूब लगाएं ।
✅ 9. मशीन का टाइम + व – बटन से सेट किया जा सकता है । (15 मिनट बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।)
1️⃣ जिस कमरे में मशीन रखी जाए उसका दरवाजा/ खिड़की हमेशा खुली रखे भले ही ए.सी. चला रखा हो।
2️⃣ उच्च तापमान वाली अर्थात गर्म वस्तुओं को मशीन से दूर रखें।
3️⃣ मशीन के पास धूम्रपान न करें।
4️⃣ मशीन की Humidification Bottle में आसुत जल ही काम मे ले, किसी भी परिस्थिति में सामान्य नल का पानी न डालें।
5️⃣ मशीन को चलाने के लिए एक्सटेंशन का उपयोग न करें मैन सॉकेट का ही उपयोग करें ।
6️⃣ यदि आप पढ़कर मशीन को शुरू करने का प्रोसेस ठीक से नहीं समझ पाए हैं तो कार्यालय में हमारे कार्यकर्ता से प्रोसेस पूरी तरह से समझ कर ही मशीन ले जाए अथवा हमारे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके प्रोसेस ठीक से समझ लें।
आसुत जल, जल का शुद्धतम रूप है अर्थात 100% H2O, जिसे प्राकृतिक रूप से मिलने वाले पानी को गर्म कर भाप में बदलकर ठंडा कर 100% शुद्ध जल प्राप्त किया जाता है जबकि बोतल में मिलने वाले मिनरल वाटर में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले पानी को फिल्टर किया जाता है तथा उसमें विभिन्न खनिज लवण व गैसें घुली हुई होती है ।


अशोक गहलोत मुख्यमंत्री
ये मेरा बचपन का अनुभव है , जोधपुर की परंपरा रही है सेवाभाव ।
जब भी आपदा आई है जोधपुर के लोगों ने मिलकर , दानदाताओं ने एक जुट हो कर उसका सामना करने में अपना सहयोग दिया है । अभी भी कोरोना महामारी के इस दौर में जब आमजन आक्सीजन की कमी से परेशान हो रहा , जोधपुर भामाशाहों ने जोधपुर ब्रीथ बैंक बना कर एक अदभुत पहल की है । सेवाभावी समाजसेवकों द्वारा ये पहल , भारत ही नहीं बल्कि दुनियां के और कोनों में भी लोगों को सेवाभाव से सेवा और दान देने के लिए प्रेरित करेगी ।
अशोक गहलोत मुख्यमंत्री


न्यायधीश संदीप मेहता
जोधपुर ब्रीथ बैंक से जुड़े सभी भामाशाह सदस्य बधाई के पात्र है इस महामारी के दौर में जब सभी अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए है यह बैंक अपनी कार्य प्रणाली को ऑनलाइन रखेगा जिससे अस्पतालों में बढ़ती हुई भीड़ पर नियंत्रण हो सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रह पाएगी । यह एक सुविधाजनक पहल है ।
न्यायधीश संदीप मेहता


Lalit Batra
Although I moved out of Jodhpur 24 years ago, the city has always been in my heart.
In this difficult time, when an effective Oxygen supply-sytem is critical for the recovery of patients, the Jodhpur Breath Bank initiative is commendable.
I would like to thank JBB, Sehet and Chirpn team-members for their effort in bringing this initiative to its current state and wish we all recover from this situation fast.
Lalit Batra


गोपाल कृष्ण व्यास
मारवाड़ की पावन धरती पर कोरोना काल मे आक्सीजन मुहैया करवाने के लिए जो पुनीत कार्य आज आरंभ किया जा रहा है उसके लिए श्री निर्मल गहलोत जी के साथ मे उन सब लोगों के सामने नतमस्तक हूँ जो इस यज्ञ में सहयोग देकर अपनी आहुति दे रहे है।
गोपाल कृष्ण व्यास


इंद्रजीत सिंह
जोधपुर की अपणायत देख कर मैं अभिभूत हूँ , ब्रीथ बैंक की स्थापना बहुत ही अच्छी पहल है । जोधपुर के भामाशाह इस ब्रीथ बैंक से जुड़ रहे है और आक्सीजन प्लांट भी स्थापित कर रहे है। इसके संचालन में अपना समय और पैसा दोनों लगा रहे है । उन्हें साधुवाद है । प्रशासनिक दृष्टि से जो सुविधा और सहयोग अपेक्षित होगा निसंदेह किया जायेगा ।
इंद्रजीत सिंह


Nirmal Gehlot
जोधपुर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए विचार आया था कि कुछ मशीनों को जरूरत मंद लोगों तक पहुँचाया जाएं। मुझे गर्व है कि जोधपुर शहर के भामाशाह इस मुहिम में मेरे साथ जुड़े और ये कारवाँ बढ़ कर भारत का पहला ब्रीथ बैंक बन गया । सभी का आभार जो इस मुहिम में जुड़ कर इस मुश्किल समय में हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश कर रहे है ।
निर्मल गहलोत


न्यायाधीश श्री विनीत कोठारी
मेडिकल की दृष्टि से देखा जाए तो बहुत नेक कार्य है , भामाशाह एकजुट हो कर ऑक्सीजन मशीनें एक बैंक बनाकर बहुत ही सुविधा जनक रूप से उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहें है , और साथ ही यह भी एक उम्दा सोच है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए भी लोगो को प्रेरित किया जायेगा व स्वयं जोधपुर ब्रीथ बैंक भी जोधपुर को ग्रीन जोधपुर बनाने के लिए कार्य करेगा । जिससे अभी और आने वाले समय में आक्सीजन की कमी न हो ।
न्यायाधीश श्री विनीत कोठारी


अरविंद चोटिया दैनिक भास्कर
अद्भुत आइडिया और अकल्पनीय सहभागिता हतप्रभ करने वाली है.जोधपुर के लोगों का कोई मुकाबला नहीं है. न इनोवेशन में,न आइडिएशन और न ही डोनेशन में.हमें प्रसन्नता
इस बात की है कि इतने पुनीत और इनोवेटिव कार्य मेंकिंचित निमित्त के तौर पर भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला.निर्मल गहलोत साहब एवं विष्णु गोयल साहब को बहुत बहुत बधाई एवं साधुवाद.दैनिक भास्कर समूह हर सकारात्मक पहल का सदैव स्वागत और समर्थन करता है |
अरविंद चोटिया दैनिक भास्कर


Anshu Harsh
Nirmal Gehlot is a fantastic example of a charity making a little go a very long way.People who want to make a real difference by supporting others in the world to help themselves, should look at what Nirmal ji is doing Indias First Breath bank is wonderful initiative by Philanthropists of Jodhpur in this harsh time of covid 19 .
Anshu Harsh


पूर्व नरेश महाराज गज सिंह
इस भयंकर महामारी के दौर में निर्मल गहलोत जी के नेतृत्व में जो जोधपुर के भामाशाहों ने जोधपुर ब्रीथ बैंक की स्थापना की है बहुत सुंदर पहल है । जोधपुर की खासियत है किसी भी तकलीफ की घड़ी में यहाँ के लोग एक जुट हो कर परिस्थितियों का सामना करते है । इस नेक कार्य से निश्चित तौर पर बहुत से लोग लाभान्वित होंगे , आक्सीजन की वजह से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी और जोधपुर इस बीमारी को पीछे छोड़ देने में कामयाब होगा ।
पूर्व नरेश महाराज गज सिंह


मनीष मूंदड़ा
जोधपुर ब्रीथ बैंक से जुड़कर मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूँ कि मैं जोधपुर के काम आ सका हूँ , और आगे भी जितना सामर्थ्य है बिना झिझक जोधपुर और राजस्थान की सेवा करता रहूँगा। इस महामारी से हम सभी मिलकर लड़ लेंगे ईश्वर मुझे वो शक्ति और बड़े लोग आशीर्वाद दे कि इसी तरह अपने हिस्से का फर्ज सदा निभाता रहूँ । हम खुशकिस्मत है कि नेक कार्य के लिए ईश्वर ने हमको चुना है ।
मनीष मूंदड़ा
NEWS
- India's first 'Breath Bank' opening soon in Jodhpur, 500 oxygen generators to save Covid-19 patients
- Good news: Corona patients will not have oxygen deficiency in Rajasthan, Breath bank will soon open in this city!


- Sehet support and congratulate Nirmalji Gehlot & Jodhpurites for Jodhpur Breath Bank Initiative
Sehet is a Telehealth platform for online consultation with doctors.
Reach us at:
CONTACT US
- Utkarsh complex,Near ashapurna complex, Shastri nagar, Jodhpur